उत्तराखंड
ट्टान टूटने से जेसीबी आपरेटर की मौत, मार्ग अवरुद्ध

जोशीमठ । जोशीमठ-बदरीनाथ मार्ग पर टय्या पुल से आगे चट्टान कटिंग के दौरान जेसीबी आपरेटर की मौत हो गई। इससे बदरीनाथ हाई वे अवरुद्ध हो गया है।
जोशीमठ-बदरीनाथ मार्ग पर टय्या पुल से आगे आजकल चट्टान कटिंग का काम चल रहा है। इसी दौरान एक चट्टान का एक हिस्सा टूटकर जेसीबी पर गिर गया, जिससे जेसीबी आपरेटर सहित गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में जेसीबी आपरेटर अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 एम्बुलेंस से सीएचसी जोशीमठ पहुंचाया गया, लेकिन आपरेटर रास्ते में ही दम तोड़ चुका था।
मृतक आपरेटर अवधेश (26) आगरा जनपद के फतेहाबाद तहसील का निवासी था। चट्टान टूटने के घटना के बाद जोशीमठ-बद्रीनाथ हाई वे अवरुद्ध हो गया है, जिसे खोलने का कार्य जारी है।