भू-माफिया ने रातों-रात पत्रकार की जमीन पर कर लिया कब्जा

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के नएपुर मोहल्ला में कथित भू-माफिया द्वारा एक दैनिक अखबार के पत्रकार मोहम्मद आरिफ खान एवं सह-खातेदार निजामुद्दीन की 5 बिस्वा जमीन पर रात के अंधेरे में जबरन कब्जा कर 15 फुट ऊँची बाउंड्री बनाने की कोशिश से इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के मुताबिक, कुछ दिन पहले से वही मजदूरों की तैनाती कर बैठक-सी कराई जा रही थी और रातों-रात सैकड़ों मजदूरों को लगाकर जमीन पर दीवार खड़ी कर दी गई। आसपास के लोगों ने कुछ लोगों का नाम लेकर आरोप लगाया कि निगरानी व काम करवाने में संलिप्त रहे।
सुबह सूचना मिलने पर पत्रकार आरिफ खान व सह-खातेदार मौके पर पहुंचे तो जमीन पर बनी बाउंड्री देख दंग रह गए। घटना की सूचना देने पर आनन-फानन 112 पर कॉल की गई और पुलिस घटना स्थल पर पहुँची। मौके पर दीवान श्री प्रकाश तिवारी व दरोगा राय भी पहुँच गए और आरोपियों को बुलवाया गया, पर प्रारम्भिक जांच में कब्जा करने वाले मौके पर नहीं मिले।
घटना की जानकारी होते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता घेराव कर और विरोध प्रदर्शन करने पहुँचे; उन्होंने ‘भूमाफिया मुर्दाबाद’ के नारे उठाये और मजदूरों को खदेड़कर भागने पर मजबूर कर दिया। इससे इलाके में आक्रोश और तनाव दिखाई दिया।
पत्रकार मोहम्मद आरिफ खान ने कहा, “मेरी और मेरे सहखातेदार की वैध जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमने पुलिस को सूचना दे दी है, अगर जमीन खाली न कराई गई तो मैं तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराऊँगा। हम प्रशासन से अपेक्षा करते हैं कि मड़ियाहूं में भूमाफियाओं को पनपने न दिया जाए।” स्थानीय लोग व सामाजिक कार्यकर्ता भी जमीन वापसी व कड़क कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।






