अमेठीउत्तर प्रदेशराज्य खबरें

विकास योजनाओं, क़ानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर अमेठी में हुई अधिकारियों की बैठक 

जन एक्सप्रेस /अमेठी:  पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, लखनऊ एवं शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शासन की विकास प्राथमिकता योजनाओं, राजस्व कार्यों, निर्माण कार्यों एवं कानून व्यवस्था पर गहन समीक्षा की गई। छात्रवृत्ति योजना:पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने लंबित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। सभी पात्र बच्चों का आवेदन सुनिश्चित करने और छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि से पहले सभी आवेदन फॉरवर्ड करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

विभिन्न सामाजिक योजनाओं पर हुई चर्चा 

उद्यान, एनआरएलएम, कृषि, मनरेगा, स्वास्थ्य, जल जीवन मिशन, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सभी तहसीलों में लंबित कार्यों के निस्तारण के लिए एडीएम, एसडीएम और तहसीलदारों को नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए। महिला उत्पीड़न, एससी/एसटी एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए किए गए कार्यों की जानकारी ली गई।पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने अपराध नियंत्रण पर किए गए प्रयासों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नए वाहनो को हरी झंडी

जनपद के सभी नगरीय निकायों में डोरटूडोर कूड़ा कलेक्शन हेतु नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। वहीं इस बैठक में जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, एडीएम वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह, पीडी डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, अधीक्षण अभियंता विद्युत रविकांत, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button