अमेठी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 उपनिरीक्षकों और 7 चौकी प्रभारियों का तबादला

जन एक्सप्रेस /अमेठी: जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल को अंजाम दिया है। इस बदलाव के तहत 19 उपनिरीक्षकों और 7 चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है।
एसपी ने 7 चौकी प्रभारियों का तबादला करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। संजय सिंह को परतोष से रामगंज भेजा गया है, जबकि बिपिन बिहारी सिंह अब इन्हौना थाने से परतोष चौकी की कमान संभालेंगे। सत्य प्रकाश को रामगंज से काढ़ूनाला (भाले सुल्तान चौकी) की जिम्मेदारी दी गई है, और दिवाकर को काढ़ूनाला से नीमी चौकी भेजा गया है।
इसके अलावा संजीव कुमार को नीमी से टीकरमाफी, इन्द्रेश कुमार को टीकरमाफी से सैंठा और बृद्धिलाल रावत को सैंठा से इन्हौना थाना भेजा गया है। शत्रोहनलाल को सेमरौता से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है, जबकि कुंवर सिंह अब शिवरतनगंज से सेमरौता चौकी का प्रभार संभालेंगे।
प्रशासनिक फेरबदल के तहत थानों और पुलिस कार्यालयों में भी तबाद