IPLक्रिकेटखेल

आईपीएल में लॉर्ड ठाकुर ने मारी नवाबों की टीम में शॉकिंग एंट्री, शानदार खेल से उड़ा देंगे विपक्षियों के होश, IPL 2025 LIVE:

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: मेगा नीलामी में नहीं बिकने वाले भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की आईपीएल 2025 में एंट्री हो गई है। वह 18वें सीजन में वापसी के लिए तैयार हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चोटिल मोहसिन खान के स्थान पर टीम में शामिल किया है। नए कप्तान ऋषभ पंत के नेतृत्व में एलएसजी सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। आईपीएल में बयान में कहा, ‘लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम में शामिल किया है। मोहसिन चोट के कारण आईपीएल के 18वें सत्र से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने शार्दुल को उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपए में अपनी टीम से जोड़ा है।’

शार्दुल का आईपीएल में प्रदर्शन
शार्दुल इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अब तक इस लीग में 95 मैचों में 94 विकेट लिए हैं। उनका इकोनॉमी रेट 9.23 का रहा है। 36 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इसके अलावा वह 138.92 के स्ट्राइक रेट से 307 रन भी बनाए हैं। इनमें एक अर्धशतक शामिल है।

लखनऊ की टीम से जुड़ चुके हैं शार्दुल
आईपीएल ने इसकी पुष्टि की है। 33 साल के ‘लॉर्ड शार्दुल’ विशाखापत्तनम में लखनऊ की टीम से जुड़ भी चुके हैं। पांव की सर्जरी के बाद वापसी करने पर शार्दुल ने मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने रणजी में नौ मैचों में 505 रन बनाए थे और 35 विकेट लिए थे। आईपीएल नीलामी में नहीं चुने जाने के बाद ठाकुर ने काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए एसेक्स के साथ अनुबंध किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button