अपराधउत्तर प्रदेशबहराइच

पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया इनाम घोषित चरस तस्कर

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

रूपईडीहा, बहराइच। पुलिस ने कई महीने से फरार चल रहे इनाम घोषित चरस तस्कर को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रुपईडीहा लाकर उससे पूछताछ की और जेल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक चरस तस्कर नेपाल से क्विड गाड़ी में 50 किलोग्राम चरस लेकर भारत में प्रवेश कर रहा था उसी दौरान एसएसबी की जांच चौकी पर पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था पुलिस और एसएसबी टीम को जब लावारिस गाड़ी का पता चला तो छानबीन शुरू कर दी। मामला करीब तीन चार महीने पुराना है। पुलिस और एसएसबी की जांच में गाड़ी के अंदर से

50 किलो ग्राम चरस और ₹298000 नगदी बरामद हुए थे। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसके बाद आरोपी तस्कर की जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार वर्मा द्वारा दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया साथ ही गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। मामले की विवेचना कर रहे उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने गाड़ी के नंबर प्लेट के आधार पर पता लगाया और सही नाम बता मिलने के बाद अपने टीम हेड कांस्टेबल अशोक प्रजापति, विजय शंकर सिंह, लक्ष्मण गौड़

अजय यादव द्वितीय के साथ देहरादून पहुंचे वहां की स्थानीय थाने की पुलिस को साथ लेकर आरोपी के घर पर दबिश दी।

पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार राई पुत्र चन्द्रमनी राई निवासी नई बस्ती क्लेमनटाउन थाना क्लेमनटाउन जनपद देहरादून उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया। रुपईडीहा थाने लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक से सीयूजी नंबर पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि बरामद की तीन चार महीने पहले हुई थी। लेकिन आरोपी फरार हो गया था। जिसके ऊपर 10000 का इनाम पुलिस अधीक्षक की ओर से घोषित किया गया था। पुलिस टीम ने उसकी गिरफ्तारी कर सराहनीय कार्य किया है। शीघ्र ही पुलिस अधीक्षक की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button