वायरल
मारकुंडी पुलिस ने कुसमी जंगल मे की कांबिंग
चित्रकूट। पंचायत चुनाव से पहले पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए डकैतों पर लगाम लगाने जंगल मे सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। पंचायत चुनाव से पहले डकैतों की आहट को देखते हुए दोंनो प्रदेशों की पुलिस डकैतों से निपटने के लिए कमर कस लिया है। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक मारकुंडी रमेशचंद्र के नेतृत्व मे पुलिस और पीएसी ने संयुक्त रूप से कुसमी,किहुनिया आदि जंगलों मे कांबिंग की है। पिछले दिनों बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के ददरीमाफी जंगल मे डकैतों ने वन विभाग के काम को बंद कराकर वाचरों की पिटाई की थी। जिसके बाद से चित्रकूट पुलिस मुस्तैदी के साथ डट गई है।
उल्लेखनीय है कि अतिसंवेदनशील इलाका ददरीमाफी मे पीएसी बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार डकैतों से संबधित अपडेट ले रहे हैं। गुरुवार को मारकुंडी इलाके का चित्रकूट धाम मंडल के आईजी के. सत्यनारायण ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।