वायरल
तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 2 महिलाओं और 3 बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में एक बड़ा हादसा हुआ हैं। शादी के समारोह स्थल पर आग लगने से पांच लोगों की जान चली गयी। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक तीन मंजिला इमारत में शादी समारोह चल रहा तभी अचानक आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। जान गवानें वाले लोगों में दो महिलाओं और तीन बच्चें शामिल हैं। घटना के बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। आस-पास के लोगों ने आग से सात लोगों को बचाने में मदद की।