मोहम्मद रिजवान ने किया बड़ा खुलासा
पाकिस्तान की टीम आज यानी 11 सितम्बर को श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी। वहीं, बाबर आजम की टीम के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने फाइनल से पहले बड़ा खुलासा कर दिया है।
एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद रिजवान ने एक ऐसे पूर्व भारतीय खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है जिसकी बल्लेबाजी देखने के बाद वह डर जाते थे।
“मै सचिन तेंदुलकर को काफी पसन्द करता था”- मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा, “मैं जब छोटा था उस समय सचिन तेंदुलकर को पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते देखकर डर जाता था। मैं सचिन को काफी पसन्द करता था लेकिन मैं सोचता था जब वह पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाएंगे तो मैं इसे कैसे सेलिब्रेट कर पाउंगा।”
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान के रूप में जाना जाता है। पाकिस्तान के खिलाफ सचिन के शानदार रिकार्डस भी बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सचिन ने 84 मैचों में 7 शतक और 23 अर्धशतक भी जड़े हैं।