देश

एनएसई और राज्य सरकार के मध्य एमओयू, मंत्री राठौड़ बोले एमएसएमई के विस्तार के नए आयाम स्थापित होंगे

जयपुर । राजस्थान सरकार में उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के कुशल मार्गदर्शन में भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और राजस्थान सरकार के मध्य राज्य के माइक्रो, स्मॉल व मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) द्वारा प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) के माध्यम से फंड रेसिंग हेतु मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, भाजपा सरकार राजस्थान की एमएसएमई को अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने व आकर्षक निवेश के अवसर उत्पन्न करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। एमएसएमई के लिए आईपीओ प्लेटफॉर्म होने से स्मॉल व मीडियम इंडस्ट्रीज व व्यापारियों को इसका फायदा मिलेगा। प्रदेश में उद्योग विभाग की इस पहल से एमएसएमई के विस्तार के नए आयाम स्थापित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button