गुरु गोरखनाथ बोर्ड का गठन किए जाने की मांग को लेकर नाथ समाज ने की भूख हड़ताल
जयपुर । गुरु गोरखनाथ बोर्ड का गठन किए जाने की प्रमुख मांग के साथ राजस्थान नाथ समाज जयपुर की ओर से गुरुवार को विभिन्न मांगों के समर्थन में एक दिवसीय भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन का आयोजन एम.आई. रोड़ गवर्नमेंट हॉस्टल स्थित शहीद स्मारक पर किया गया। राजस्थान नाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश प्रसाद योगी के नेतृत्व में हुई इस भूख हड़ताल में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए नाथ समाज के सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इस एक दिवसीय भूख हड़ताल एवम प्रदर्शन को राजस्थान नाथ समाज आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मांगेराम योगी, राजस्थान नाथ समाज युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र योगी, जयपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष विनोद कुमार योगी, प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार योगी, धर्मपाल योगी, प्रदेश संरक्षक मुरारीलाल योगी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष चरण सिंह योगी, झुंझुनूं जिलाध्यक्ष बेनीप्रसाद योगी, करौली जिलाध्यक्ष गोविंद योगी, डॉ. ओमप्रकाश योगी सहित समाज के अनेक गणमान्यजनों ने संबोधित किया। इस धरने पर पहुंची राजस्थान घुमंतु अर्धघुमंतु बोर्ड की अध्यक्ष उर्मिला योगी को समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान नाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश प्रसाद योगी ने बताया कि समाज की प्रमुख मांगों में आरक्षण के संबंध में अनुसूचित जाति श्रेणी में आरक्षण का लाभ दिया जाना शामिल हैं जिसमें योगी, जोगी, नाथ, रावल, सपेरा, कालबेलिया, कपट्टा नाथ आदि जातियां आती हैं। इसके अलावा नाथ, जोगी समाज की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक व राजनीतिक स्थिति पर शोध आधारित अध्ययन किया जा कर समाज के चहुंमुखी विकास की विशेष योजनाएं बनाई जावे तथा इस हेतु अन्य समाजों की तर्ज पर गुरु गोरखनाथ बोर्ड का गठन किया जाकर पर्याप्त बजट आवंटित किया जाए। समाज की मांग है कि प्रत्येक जिला एवं तहसील मुख्यालय पर नाथ, जोगी समाज के छात्रों के लिए छात्रावास निर्माण हेतु सरकार जमीन उपलब्ध करवाई जाये और प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय पर नाथ, जोगी समाज के लिए सामाजिक व धार्मिक परम्पराओं यथा विवाह समारोह, मरणोपरांत शोक सभा व अन्य धार्मिक क्रियाकलापों के आयोजन के लिए भूमि/सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जावे। इसके अलावा नाथ, जोगी सम्प्रदाय के लोगों के लिए समाधि स्थल हेतु राजकीय भूमि आवंटित की जाये और नाथ, जोगी समाज के विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाए।