बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद रहे मौजूद

पीलीभीत। शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा युवा चौपाल का आयोजन गजरौला मंडल के गांव घियोहना एवं चुड़ैला बंजरिया में किया गया कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान तमाम युवाओं और ग्रामीणों ने भाग लिया कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा गजेन्द्र सिंह, भाजपा पदाधिकारी, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पहले गांव की महिलाओं और पुरुषों को खुले में शौच जाना पड़ता था अब डबल इंजन की सरकार द्वारा घर घर शौचालय निर्माण कराया गया है जिससे महिलाओं को बाहर खुले में शौच करने न जाना पड़े भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर बिना किसी भेद-भाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है और उनका सीधा लाभ गरीबों को प्राप्त हो रहा है पहले सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा था बीच में ही बिचौलिए उनका लाभ हड़प जाते थे अब सीधे डीबीटी के माध्यम से गरीबों के खाते में पैसा जा रहा है और गरीबों को सीधे लाभ प्राप्त हो रहा है उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं से पूरी लगन और निष्ठा के साथ जुट जाने का आव्हान किया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर इस बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।






