एयरपोर्ट पर कोरियर के लिए आए एक डिब्बे में नवजात का शव मिला
कोरियर कराने आये एजेंट के सामान में मौजूद एक डिब्बे के भीतर नवजात का शव मिलने से हड़कंप
शव मिलने से कार्गो कर्मचारियों में दहशत फैल गयी
आनन फानन में कार्गो स्टाफ द्वारा सीआईएसएफ को सूचना दीं गयी
इसके साथ ही कोरियर कराने आये युवक को पकड़कर सीआइएसएफ के हवाले कर दिया गया
जन एक्सप्रेस
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में मंगलवार सुबह हड़कंप मच गया जब कोरियर के लिए आए एक डिब्बे में नवजात का शव मिला।
कोरियर कराने आये एजेंट के सामान में मौजूद एक डिब्बे के भीतर नवजात बच्चे का शव पाया गया। शव मिलने से कार्गो कर्मचारियों में दहशत फैल गयी। आनन-फानन में कार्गो स्टाफ द्वारा सीआईएसएफ को सूचना देने के साथ ही कोरियर कराने आये युवक को पकड़कर सीआइएसएफ के हवाले कर दिया गया। सीआईएसएफ की पूछताछ के दौरान युवक मिले शव के बारे में कुछ भी नहीं बता सका।
शव को परीक्षण के लिए लखनऊ से मुंबई भेजने की बात की चर्चा
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के चौकी प्रभारी ने इस संबंध में जानकारी दी है कि फिलहाल किसी व्यक्ति की ओर से नवजात के शव को परीक्षण के लिए लखनऊ से मुंबई भेजने जैसी बातें कहीं जा रही हैं। कोरियर एजेंट इसे लेकर कागजात नहीं दिखा पाया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
प्लास्टिक के डिब्बे के भीतर मिला एक महीने के बच्चे का शव
लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्गो विमान के लिए बुक होने वाले सामानों की जांच मंगलवार को की जा रही थी कि तभी सामान की जांच में प्लास्टिक के डिब्बे के भीतर एक महीने के बच्चे का शव पाया गया। जिसकी सूचना सीआईएसएफ और पुलिस को तुरंत दी गई।