ईडी ने पेपर लीक मामले में बाड़मेर, डूंगरपुर,जयपुर सहित कई जिलों में छापेमारी

जयपुर । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पेपर लीक मामले में सोमवार सुबह बाड़मेर, डूंगरपुर, जयपुर सहित कई जिलों में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार बाड़मेर में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा(रीट) पेपर लीक मामले में गिरफ्तार ठेकेदार भजनलाल विश्नोई के घर पर छापा मारा है और वहीं डूंगरपुर में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) सदस्य बाबूलाल कटारा के घर पर छापेमारी की है। ईडी के अधिकारी छापेमारी में मिले दस्तावेज की जांच कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले ईडी ने आरपीएससी के अधिकारियों से पेपर लीक के नामजद आरोपितों की डिटेल मांगी थी। आरपीएससी ने सभी सदस्यों और पेपर लीक में शामिल लोगों की जानकारी ईडी के साथ साझा की थी।
सार ईडी के दस अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों की टीम सोमवार सुबह डूंगरपुर जिले के सुभाषनगर कॉलोनी स्थित बाबूलाल कटारा के घर पहुंची। जहां घर के बाहर केंद्रीय पुलिस बल को तैनात किया है, जबकि घर के अंदर कटारा परिवार के दो लोगों की मौजूदगी में जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही साथ ही परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं बाबूलाल कटारा के आरपीएससी सदस्य रहते मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की जांच कर रही है। हालाकि कोई भी अधिकारी जांच को लेकर किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ईडी की जांच पूरी होने के बाद ही कुछ जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल न तो कोई घर के अंदर जा सकता है न ही कोई बाहर आ सकता है।
कि पेपर लीक मामले में बाबूलाल कटारा के साथ उसका भांजा भी पकड़ा गया था। आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा ने अपने भांजे विजय डामोर के माध्यम से ही पेपर बेचा था। पुलिस ने उसके भांजे विजय को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों मामा और भांजे अभी जेल में है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के घर पहले तलाशी ली थी। उस समय पेपर लीक में मिले 51 लाख रुपये बरामद भी किए थे। जबकि उसके भांजे विजय के घर से गिफ्ट में मिला सोने का कड़ा बरामद किया गया था। इसके बाद से पेपर लीक मामले में ईडी की जांच की बात भी सामने आ रही है। राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलााल मीणा की शिकायत पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।
ठेकेदार भजनलाल विश्नोई के घर पर मारा छापा
वहीं प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बाड़मेर महावीर नगर क्षेत्र में स्थित ठेकेदार भजनलाल विश्नोई के घर पर छापा मारा है। ईडी के अधिकारी भजनलाल के घर पर दस्तावेज की जांच कर रहे हैं। फिलहाल ठेकेदार भजनलाल के निवास पर ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी की टीम किस मामले को लेकर जांच में जुटी है इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।