PM मोदी के वार पर बौखला गए पाक पीएम शहबाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंकवाद को लेकर किए गए करारे प्रहार पर पड़ोसी मुल्का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को मिर्ची लग गई है। एससीओ बैठक में आतंकवाद पर पाकिस्तान को घेरे जाने पर शहबाज शरीफ बौखला गए हैं। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने भारत और मुस्लिमों का नाम लिए बिना ही निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक अल्पसंख्यकों को गलत बताते हुए उन्हें धमकाना नहीं चाहिए।
शंघाई सहयोग संगठन की 23वीं बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंकवाद को लेकर किए गए करारे प्रहार पर पड़ोसी मुल्का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को मिर्ची लग गई है। एससीओ बैठक में आतंकवाद पर पाकिस्तान को घेरे जाने पर शहबाज शरीफ बौखला गए हैं। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने भारत और मुस्लिमों का नाम लिए बिना ही निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक अल्पसंख्यकों को गलत बताते हुए उन्हें धमकाना नहीं चाहिए।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन आतंकवाद का इस्तेमाल राजनयिक हथियार के रूप में नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कश्मीरियों का नाम लिए बिना ही आत्मनिर्णय के अधिकार और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर ज्ञान दिया। पाकिस्तानी नेता ने यह भी घोषणा की कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनके देशवासियों और महिलाओं द्वारा दिए गए बलिदान अद्वितीय हैं