खेल

एक तरफ विराट तो दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ ने भी पकड़ी फार्म

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितम्बर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। सीरीज से पहले एशिया कप में विराट कोहली 3 साल बाद अपनी पुरानी लय में वापस आ चुके हैं। वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी दो साल बाद शतक जड़ दिया है।

दोनो टीमों के दिग्गज खिलाड़ी फॉर्म में वापस आ चुके हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनो खिलाड़ी टी-20 सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं। आपको बता दें, स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होने 131 गेंदो में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 105 रन बनाए और अपनी टीम को मुश्किल से निकालने में कामयाब रहे।

स्मिथ ने जड़ा वनडे करियर का 12वां शतक

स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर का 12वां शतक जड़ा है, 12 शतक पूरे करने के लिए स्मिथ ने 121 पारियां खेली हैं। अभी तक सबसे तेज 12 शतक पूरे करने वाले खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक हैं उन्होने महज 74 पारियों में अपने 12 शतक पूरे कर लिए थे।

मैच की बात करें तो कीवी टीम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। स्मिथ के शतक और मार्नश लाबुशेन की अर्धशतकीय पारी की मदद से कंगारू टीम ने विपक्षी टीम को 268 रनों का लक्ष्य दिया है।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button