देश

एक पेड़ मां के नाम’ : सभी प्रदेशवासी अधिकाधिक वृक्षारोपण करें : दिलावर

जोधपुर । ‘एक पेड़ मां के नाम’ सघन वृक्षारोपण अभियान 2024 के तहत शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को उम्मेद उद्यान परिसर में वृक्ष पूजन कर वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने मियावाकी तकनीक पर विकसित वाटिका का अवलोकन किया।

इस अवसर पर श्री मदन दिलावर ने कहा जलवायु परिवर्तन एवं बढ़ते तापमान से पृथ्वी मां पर जीवन रक्षा के लिए वृक्षों का महत्त्व स्वयंसिद्ध है। उन्होंने कहा कि अधिकाधिक वृक्ष लगाने से तापमान में कमी आएगी, वर्षा की मात्रा में वृद्धि होगी, प्राणवायु ऑक्सीजन में वृद्धि होगी। दिलावर ने समस्त प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करें और पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने में अपना योगदान दें।

इस माैके पर नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ, राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव दिनेश कुमार, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ धीरज कुमार सिंह, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी, नगर निगम उत्तर आयुक्त अतुल प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय रतन लाल योगी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button