मोहब्बत की दुकान में सिर्फ नफरत का सामान
दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ ‘जन माफी यात्रा’ वाली टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस की ‘मोहब्बत की दुकान’ में केवल ‘नफरत वाली चीजें’ हैं। सिंधिया ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, “चाहे कांग्रेस या कमलनाथ जी कितनी भी गारंटी या ‘यात्रा’ निकाल लें, उनकी ‘मोहब्बत की दुकान’ में केवल ‘नफरत का सामान’ है।” उन्होंने आगे कहा, “चाहे कोई भी गारंटी या ‘यात्रा’ हो, यह शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगी।”
चुनावी जंग
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए उस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के कार्यकाल के दौरान ‘भ्रष्टाचार’ करने का आरोप लगाया। शाह ने मध्य प्रदेश के मंडला में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “इस भ्रष्टाचार नाथ ने 51 से अधिक गरीब कल्याण योजनाएं बंद कर दीं…सीएमओ धन संग्रह कार्यालय बन गया। कांग्रेस कार्य समिति ‘भ्रष्टाचार कार्य समिति’ बन गई…।” वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने शनिवार को राज्य में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकालने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की और कहा कि उन्हें (भाजपा) ‘जन माफी यात्रा’ निकालनी चाहिए।
भाजपा 150 से अधिक सीटें जीतेगी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा 150 से अधिक सीटें जीत कर फिर से सत्ता में काबिज होगी। उन्होंने महाकौशल क्षेत्र के मंडला में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज दावे से कहने आया हूं।