पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक का दावा
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट और मौजूदा कोच सकलैन मुश्ताक ने हाल ही में दावा किया है कि भारत ने ऑफ स्पिनर आर अश्विन के कई साल बर्बाद किए हैं। अश्विन मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल स्पिनर हैं। मगर 2017 में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की टीम इंडिया में एंट्री होने के बाद अश्विन को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट से बाहर होना पड़ा था। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इस गेंदबाज की फिर से वापसी की। 2010 में टी20 और वनडे टीम में डेब्यू करने वाले अश्विन ने अभी तक 113 वनडे और 54टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 215 विकेट चटकाए हैं।
सकलैन मुश्ताक ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा,’मुझे अश्विन के लिए खेद है क्योंकि मुझे समझ में नहीं आता कि उन्होंने उसे सफेद गेंद क्रिकेट से क्यों हटाया। उन्होंने उसके साल बर्बाद कर दिए। वो एक पूरा पैकेज है क्योंकि वो बल्लेबाजी भी कर सकता है। दो तरह के क्रिकेटर होते हैं, जो इकॉनमी बनाए रखते हैं और दूसरे जो विकेटों के लिए जाल बिछा सकते हैं। मुझे लगता है कि अश्विन दोनों की भूमिका निभा सकते हैं।’
इस पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा,’अश्विन को बाहर करना भारतीय टीम के साथ-साथ खिलाड़ी के लिए भी अनुचित था। लेकिन मुझे लगता है कि कोच राहुल और कप्तान रोहित ने उन्हें वापस टीम में लाने में अपनी भूमिका निभाई होगी और ये एक शानदार रणनीति है।’