खेल

ईडन गार्डन्स में गरजा पठान ब्रदर्स का बल्ला

ईडन गार्डन्स में इंडियन महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स आमने-सामने दिखे। इस मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जायंट्स 8 विकेट पर 170 रन बना सकी। इंडियन महाराजा टीम की तरफ से पंकज सिंह ने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

वहीं, 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरभजन सिंह की टीम ने शानदार बल्लेबाजी दिखाई। पहले तनमय श्रीवास्तव ने 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रनों की शानदार पारी खेली। उसके बाद पठान बंधुओं ने तूफानी बल्लेबाजी कर वर्ल्ड जायंट्स की टीम को घुटने टेंकने पर मजबूर कर दिया।

फैंस की यादों में गोते लगाते दिखे यूसुफ पठान

यूसुफ पठान ने 35 गेंदो में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसके बाद वे एक बार फिर फैंस की यादों में गोते लगाते दिखे। वहीं, दूसरी तरफ उनका साथ देने आए इरफान पठान ने 3 गगनचुम्बी छक्के लगाकर मैच को इंडियन महाराजा की झोली में डाल दिया। उन्होने 9 गेंदों में 20 रनों की नाबाद पारी खेली।

 

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button