जलालपुर में कार पर फायरिंग, बदमाश से पिस्टल छीनी, वीडियो वायरल

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब टोल प्लाजा हौज के पास एक बदमाश ने चलते वाहन पर अचानक फायरिंग कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
लेकिन बदमाश की मंशा को नाकाम कर दिया स्थानीय लोगों की बहादुरी ने। फायरिंग के बाद जब बदमाश भागने लगा, तो सतर्क ग्रामीणों ने उसका पीछा किया और मौके पर ही उसे पकड़ लिया। हिम्मत दिखाते हुए लोगों ने उसके पास से पिस्टल भी छीन ली।
हालांकि अफरातफरी के बीच बदमाश भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। छीनी गई पिस्टल को ग्रामीण थाने लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने हथियार को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फायरिंग के बाद का दृश्य और स्थानीय लोगों की सूझबूझ साफ देखी जा सकती है।
पुलिस अब वीडियो और लोगों के बयान के आधार पर फरार बदमाश की तलाश में जुट गई है.