खेल
बेंगलुरू एफसी से 1-1 से ड्रा खेला
चेन्नईयिन एफसी ने शुक्रवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में बेंगलुरू एफसी से 1-1 से ड्रा खेला। रॉय कृष्णा ने पांच मिनट के भीतर गोल कर बेंगलुरू को बढ़त दिलायी लेकिन प्रशांत करूथाडाथकुनी ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर कर दिया।






