चित्रकूट

पेड़ो- पौधों को राखी बांधकर पर्यवरण संरक्षण का लिया संकल्प

पाठा के युवाओं ने पेड़ों को राखी बांधकर ताउम्र हिफाजत का लिया संकल्प

Listen to this article

पर्यावरण चिन्तक सचिन वंदन ने कहा माफियाओं द्वारा नष्ट की जा रही है हरियाली 

चित्रकूट। जन एक्सप्रेस
एक तरफ जहां बहने अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर धूमधाम से रक्षाबंधन पर्व मनाया वहीं पाठा के समाजसेवी सचिन वंदन अपने साथियों के साथ मिलकर पेड़ – पौधों को राखी बांधकर पर्यवरण संरक्षण का संकल्प लिया है। देश भर में राखी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसी बीच पर्यावरण की चिन्ता करने वाले सचिन वंदन ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अनोखे अंदाज में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। रानीपुर टाइगर रिजर्व के मारकुंडी जंगल में पेड़ों को हल्दी चावल का टीका कर राखियां बांधकर आरती कर पेड़ो की हमेशा रक्षा का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि माफियाओं द्वारा रानीपुर टाईगर रिजर्व क्षेत्र में अवैध कब्जा कर हरियाली उजाड़ी जा रही है, जहां पेड़ो को बचाने की मुहिम लगातर जारी रहेगी। जिनके कंधों में वनों की सुरक्षा का जिम्मा है उन्हीं के राहमोकरम में वन माफिया पल रहे है।

सचिन वंदन का कहना है कि जब हम पेड़- पौधो की रक्षा करेंगे तो पेड़ हम सबकी रक्षा करेंगे। इन्ही से हमें जीने के लिए प्राणवायु मिलती है। कोरोना में ऑक्सीजन की कमी से लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तो पेड़ों का महत्व और बढ़ जाता है। इनकी रक्षा करना हर नागरिक का दायित्व है। पेड़-पौधों से ही त्यौहार और खुशियां हैं। पेड़ पौधे हैं तो पर्यावरण है। पर्यावरण है तो हम हैं। हम हैं तो हमारे त्यौहार भी हैं। चित्रकूट के पाठा में भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर पर्यावरण की चिंता करने वाले पर्यावरण प्रेमियों ने पेड़-पौधों को राखियां बांधकर ताउम्र उनकी हिफाजत करने का संकल्प लिया है। इस मौके पर दीपक चतुर्वेदी,प्रमोद कुमार, बालगोविंद, लालाराम, श्याम नारायण, कुलदीप आदि साथी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button