देश

राजस्थान के 20 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, अजमेर में सेना को बुलाया

जयपुर । राजस्थान में भारी बरसात का दौर अभी थमने वाला नहीं है। प्रदेश में तीन दिन बाद भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अजमेर में बारिश के कारण हालात और बिगड़ गए हैं। कई कॉलोनियां और सड़कें डूबी हुई हैं। फॉयसागर झील की पाल टूटने का खतरा पैदा हो गया है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने सेना को बुलाया है।

रविवार शाम अजमेर कैंटोनमेंट एरिया से मेजर राजेश यादव ने टीम के साथ फाॅयसागर, आनासागर झील और जलभराव क्षेत्र का जायजा लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान तैयार किया। अजमेर में सोमवार को भी स्कूलों में छुट्‌टी है। वहीं सभी सरकारी कर्मचारी-अफसर के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को 20 से ज्यादा जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 16 सितंबर के बाद बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। प्रदेश में इस सीजन अब तक औसत से 58 फीसदी ज्यादा पानी बरस चुका है। जैसलमेर के रामगढ़ इलाके में रविवार देर रात तेज हवा के साथ हुई बारिश से कई पेड़ उखड़ गए। बिजली के कई पोल भी गिर गए। इससे कई इलाकों में बिजली गुल रही। अजमेर में हुई बरसात के बाद आनासागर झील से सटे स्वामी दयानंद सरस्वती की तपोस्थली ऋषि उद्यान में पानी भरा है। यहां रहने वाले ब्रह्मचारियों और आचार्यों को एक से दूसरे स्थान पर जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गोशाला में भी 3-3 फीट पानी जमा हो गया है। सभी गायों को गोशाला से निकाला गया है। ऋषि उद्यान में होने वाली सभी गतिविधियां फिलहाल बंद हैं। भारी बारिश को देखते हुए अजमेर जिले के सभी स्कूलों में आज छुट्टी घोषित की

गई है। जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि अजमेर में बारिश के अलर्ट के चलते

समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में सोमवार को अवकाश रहेगा। अवकाश

केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ को

यथावत जाना होगा।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम आज ज्यादा स्ट्रॉन्ग होकर डिप्रेशन में बदल गया। यह ओडिशा और पश्चिम बंगाल की ओर आगे बढ़ रहा है। अगले एक-दो दिन में और ज्यादा स्ट्रॉन्ग होकर डीप डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है। इस सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 12-13 सितंबर को भारी बारिश और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button