देश

थानाधिकारी बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की धौलपुर टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना लखनपुर जिला भरतपुर के थानाधिकारी को परिवादी से बीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की धौलपुर तीन को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में मदद करने एवं रुपये वापस दिलवाने की एवज में थानाधिकारी रामवतार बैरवा 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। एसीबी धौलपुर टीम के उप अधीक्षक पुलिस सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी रामवतार बैरवा को बीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button