महराजगंज

महराजगंज में दिखा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण

जन एक्सप्रेस/महराजगंज। महराजगंज के सोहगीबरवा संक्चुरी से भटक कर एक ‘तेंदुआ जंगल से करीब तीस किमी दूर भिटौली क्षेत्र के पिपरा खादर गांव के सिवान में पहुंच गया। तेंदुआ दिखने की सूचना पर परसा खुर्द, अहिरौली, सोहरौना, जगदीशपुर आदि सीमावर्ती गांव में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, हेड कांस्टेबिल संजीव श्रीवास्तव समेत अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। परतावल रेंजर विजय कुमारं मौर्य भी वन कर्मियों के साथ पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने मोबाइल कैमरा से तेंदुआ का वीडियो बनाया। उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कुछ दिन पहले पुरैना क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया था। आशंका जताई जा रही है कि वही तेंदुआ पिपरा खादर गांव के सिवान में आया है।

परतावल रेंजर विजय कुमार मौर्य का कहना है कि खुले क्षेत्र में तेंदुआ के होने से उसके रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। कोशिश है कि उसे जंगल की तरफ रास्ता दिया जाए। भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है।

ये भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button