खेल
कई टीमों की तैयारियों को लग सकता है झटका
टी 20 विश्व कप खेलने के लिए टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्म अप मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। हालांकि, इस मुकाबले में भारत की ओर से एक ऐसा दांव खेला गया जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है। कई टीमों के लिए यह भारी दिक्कत की बात भी हो सकती है। दरअसल, आज अगर आपसे कोई पूछे कि टीम इंडिया की ओपनिंग टी20 विश्व कप में कौन करेगा तो इसके जवाब में आप यही कहेंगे कि रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ही आएंगे। वार्म अप मुकाबले में जिस तरीके से फेरबदल देखने को मिला, उससे अब कयास लगाए जा रहे हैं।