IPLक्रिकेटखेल

इन 11 खिलाड़ियों के साथ RCB आज मैदान पर उतरेगी, KKR की टीम देख उड़ जाएंगे होश: IPL 2025 LIVE

जन एक्सप्रेस/मनु शुक्ला/नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का आगाज़ 22 मार्च से होने जा रहा है। सीज़न का पहला मैच 22 मार्च रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जायेगा। एक तरफ़ KKR है जो इस लीग की डिफेंडिंग चैम्पियन भी है और तीन बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया है। वहीं दूसरी ओर है RCB जो 18 सीजन्स में एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पायी और अभी भी अपने पहले ख़िताब की खोज में है। बेंगलुरु की टीम 9 दफ़ा टॉप 4 में रही है और तीन बार फ़ाइनल भी खेल चुकी है तो अभी तक ट्रॉफी न जीत पाने को क़िस्मत का खेल भी कह सकते हैं या प्रयासों की कमी। तो आइये जानते है आगामी मुकाबले के लिए दोनों टीमों की रणनीतियों और संभावित 11 पर –

दोनों टीमों ने बदले हैं अपने कप्तान
RCB और KKR दोनों ही टीमों ने इस सीजन अपने कप्तानों में बदलाव किया है। इस परिवर्तन का मुख्य बिंदु यह है कि दोनों ही टीमों ने अपने पर्फॉर्मिंग कप्तानों को रिप्लेस किया है। श्रेयस अय्यर जिन्होनें पिछले सीजन KKR को ट्रॉफी जितायी और बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया टीम ने उस खिलाड़ी पर भी भरोसा न दिखाके अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान घोषित कर दिया। वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अपने वेल परफार्मिंग कैप्टन फाफ डु प्लेसिस को रजत पाटीदार से रिप्लेस किया है। फाफ से तीन सीजन RCB की कप्तानी का जिम्मा संभाला जिसमें उन्होंने दो बार टीम को प्लेऑफ में पहुँचाया और बल्ले से भी 1600 से अधिक रन बनाये। रजत पाटीदार भी टीम के एक उभरते सितारे है लेकिन देखना यह है कि क्या वो मैनेजमेंट और फैंस की उम्मीदों पर ख़रे उतर पाएंगे या नहीं।

ऐसी होगी संभावित टीमें
RCB (प्लेइंग-11) : विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार(कप्तान), लियाम लिविंग्स्टन, जीतेश शर्मा(विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, जोश हेज़लवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल। 12th मैन- सुयश शर्मा/स्वप्निल सिंह/रसिख दार सलाम। RCB VS KKR LIVE MATCH

KKR (प्लेइंग-11) : सुनील नरायन, क्विण्टन डिकॉक(विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे(कप्तान), वेंकटेश अय्यर, मनीश पांडे, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नोर्त्ज़े। 12th मैन- वैभव अरोरा/मयंक मारकण्डे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button