खेल

रिकी पोंटिंग ने विराट को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

टीम इंडिया ने अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले कंगारू टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज की चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने रन मशीन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

विराट कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 71 गेंदों में 122 रनों की पारी खेलकर गेंदबाजों की चिंता फिर से बढ़ा दी है। इस शतक के बाद विराट ने अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। वहीं, अब पोंटिग का मानना है कि वह इंटरनेशनल शतकों की सूची में सचिन के महारिकार्ड तक पहुंच सकते हैं।

“यह नहीं कह सकते कि वह नहीं कर पाएंगे”- रिकी पोंटिंग

विराट की लय को लेकर पोंटिंग ने कहा, “मैं विराट को लेकर कभी ये बात नहीं कह सकता कि वह नहीं कर पाएगा, क्योंकि सभी को पता है कि लय में आने के बाद उनके अन्दर रनों की भूख रहती है। मैं विराट कोहली के लिए ‘नहीं’ कभी नहीं कह सकता।”

इंटरनेशनल शतकों के मामले में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। उन्होने 100 शतक लगाकर इतिहास रच दिया था। वहीं, विराट कोहली ने पिछले तीन सालों से शतक नहीं लगाया था लेकिन अब उन्होने छोटे फॉर्मेट में शतक लगाकर उम्मीद जगा दी है, कि वह सचिन के महारिकार्ड तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आयोजन आज से मोहाली में किया जाएगा।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button