व्यापार

रुपया पहुंचा 82.85 प्रति डॉलर पर…

मुंबई। मजबूत जीडीपी आंकड़ों और विदेशी निवेशकों की लिवाली से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया घरेलू पूंजी बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे बढ़कर 82.85 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, शेयर बाजारों में तेजी की धारणा ने भी रुपये को समर्थन दिया। हालांकि डॉलर सूचकांक ने इसकी तेजी पर लगाम लगाई है।

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.86 के भाव पर खुला और डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ 82.85 पर पहुंच गया। यह पिछले बंद भाव से चार पैसे की बढ़त दर्शाता है। बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे बढ़कर 82.89 के भाव पर बंद हुआ था।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत गिरकर 104.01 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.34 प्रतिशत बढ़कर 82.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 417.77 अंक उछलकर 72,918.07 पर पहुंच गया। निफ्टी भी 142.85 अंक चढ़कर 22,125.65 पर पहुंच गया।

इस तेजी के पीछे अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रहने का आंकड़ा सामने आने की प्रमुख भूमिका रही। यह पिछले डेढ़ वर्षों में सबसे अधिक तिमाही वृद्धि है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को खरीदार बन गए और उन्होंने 3,568.11 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button