सदर विधायक ने बदहाल विद्युत व्यवस्था से प्रबंध निदेशक को कराया अवगत

जन एक्सप्रेस/बलरामपुर : जनपद बलरामपुर के सदर विधानसभा से विधायक पल्टू राम ने शुक्रवार को 4 दिवसीय तीर्थ यात्रा से वापस आते ही प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, लखनऊ रिया केजरीवाल के कार्यालय पहुंचकर अपने विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर सदर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित करने हेतु अनुरोध किया । जानकारी के अनुसार 20 जून को सदर विधायक पलटू राम ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल से मिलकर बलरामपुर में खराब विद्युत व्यवस्था सू अवगत कराया । विधायक ने बताया कि मुख्यालय पर स्टीम पावर हाउस, भगवतीगंज पावर हाउस से व पूरब टोला पावर हाउस के अंतर्गत मोहल्ला खलवा उत्तरी एवं दक्षिणी में विगत 24 घंटे से विद्युत की आपूर्ति नहीं के बराबर है। आमजनता सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है। विद्युत विभाग सिर्फ आश्वासन के अलावा कोई ठोस निराकरण करने की स्थिति नहीं बता रहे है। जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है। मेरे द्वारा एमडी विद्युत पावर कारपोरेशन मध्याचंल को व स्थनीय मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता सहित अधीनस्थ अधिकारियों से व्यक्तिगत मिलकर व संचार के माध्यम से लगातार संपर्क किया जा रहा है, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। एक तरफ यह भी कारण है कि जनपद बलरामपुर के वर्तमान समय में भीषण गर्मी में भी वर्तमान अधिकारियों व कर्मचारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है जिसके कारण नये अधिकारी व कर्मचारी विद्युत विभाग के आपूर्ति में आ रही कमी को भी नहीं पकड़ पा रहे है। उन्होंने बताया कि 12 जून 2025 को अधीक्षण अभिंयता बलरामपुर द्वारा अवगत कराया गया है कि स्टीम पावर हाउस में 5 एम.बी.ए. के पावर ट्रांसफार्मर लगने से स्थिति सामान्य हो सकती है, परन्तु इसकी स्वीकृति शासन स्तर पर होना है। उन्होंने प्रबंध निदेशक से अनुरोध है कि भीषण विद्युत समस्या को देखते हुए अधीक्षण अभियंता द्वारा अवगत कराये गये स्टीम पावर हाउस में 5 एम.बी.ए. के अतिरिक्त पावर ट्रासफार्मर के लगाने हेतु अबिलम्ब स्वीकृति प्रदान करने हेतु संबंधित को निर्देशित करें।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी बदली है व्यवस्था
सदर विधायक ने प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल को अवगत कराया कि वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की स्थिति बहुत ही खराब है। जनता काफी परेशान है। विगत कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति नहीं हो रही है। स्थानीय कर्मचारी व अधिकारी सरकार को गुमराह कर रहे हैं। जबकि वास्तविक स्थिति यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में कहीं-कहीं एक दो घंटे 10-10, 15-15 मिनट के लिए बिजली आती है। जनता सरकार के खिलाफ बिजली की समस्या को लेकर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर है। जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है। उन्होंने अनुरोध है कि जनहित में विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर सदर के अंतर्गत विद्युत उपकेन्द्र उतरौला ग्रामीण, रेहरा, जिगना श्रीदत्तगंज, चमरूपुर, गौर व विद्युत उपकेन्द्र नरायणपुर (हरिहरगंज), लिफ्ट कैनाल पूर्वी फीडर व गौरा आदि फीडरों सहित सभी ग्रामीण फीडरों को कटौती मुक्त (निर्वाध 24 घंटे) विद्युत आपूर्ति कराने हेतु संबंधित को निर्देशित करें।