सत्य चित्त पुष्पा नंद सामाजिक विकास संस्था ने छोटी काशी जयपुर के सैकड़ों बच्चों को प्रीति भोज खिलाकर रक्षा बंधन पर्व मनाया
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
जयपुर। बाल कल्याण को समर्पित गत 14 वर्षों से शहर में संचालित संस्था सत्यचित्त पुष्पानंद सामाजिक विकास संस्था(रजि.) जयपुर के तत्वावधान में सैकड़ों गरीब बाल छात्र – छात्राओं ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र हाथ की कलाइयों में बांधकर संस्था द्वारा आयोजित बाल प्रीति भोज ग्रहण कर बड़े हर्षोल्लास पूर्वक रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से संपन्न हुआ।
तत्पश्चात कार्यक्रम के अतिथिगणों के हाथों की कलाई पर सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने रक्षा सूत्र बांध कर तिलक वंदन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी राज शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए रक्षा बंधन की महत्ता को प्रतिपादित करते करते हुए कहा कि रक्षा बंधन का पर्व भाई बहन के पवित्र रिश्ते को उद्घाटित करता है। यह पर्व भाई बहन के अटूट प्रेम और एक दूसरे के सम्मान की रक्षार्थ का स्मरण कराता है।
संस्था सचिव रीता पाठक ने आमंत्रित अतिथिगणों का पुष्प गुच्छ भेंट कर सभी का अभिनंदन करते हुए संस्था द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिगणों में अध्यात्मिक प्रवक्ता खगुल कृष्ण भारद्वाज, समाजसेवी बसंत जैन, म्यूजिकल सफर इंडिया के डायरेक्टर विजेंद्र पाठक व संचालिका श्रीमती सपना पाठक, कथा वाचिका कृष्ण शर्मा , प्रसिद्ध संगीत निर्देशक शैमी भाई आदि ने भी सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ रक्षा बंधन का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया।