वैज्ञानिक देश का गौरव हैं : श्री श्री रविशंकर
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बागवानी मेला 2021 का उद्घाटन मंगलवार को करते हुए श्री श्री रविशंकर ने कहा कि वैज्ञानिक देश का गौरव हैं। जो अपने शोधों द्वारा किसानों को नई-नई तकनीकी दे रहे हैं कुपोषण को दूर करने के लिए हमे अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए मल्टी क्रॉपिंग पद्धति अपनानी होगी।
इस अवसर पर आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा ने कहा कि बागवानी फसलें देश ही नहीं विदेशों के लिए भी काफी लाभप्रद है इस प्रकार के मेलों से किसानों तक नई-नई कृषि तकनीकी पहुंचेगी। उप महानिदेशक बागवानी डॉ.आनंद कुमार सिंह ने कहा कि बागवानी कृषि का महत्वपूर्ण अंग है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अटारी जोन 3 कानपुर के निदेशक डॉ.अतर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर लगभग सभी विश्वविद्यालय के कुलपति, वैज्ञानिक सहित लगभग 30 लाख लोग वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।