शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने शेयर की भाई-बहन के साथ फोटो
नई दिल्ली: लगभग 1 साल बाद आर्यन ने सोशल मीडिया पर छोटे भाई और बहन के साथ फोटोज शेयर की है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटोज में तीनों काफी प्यारे नजर आ रहे हैं। आर्यन ने दरअसल 2 फोटोज शेयर की हैं। एक फोटो में तीनों भाई-बहन नजर आ रहे हैं यानी कि आर्यन, सुहाना और अबराम। वहीं दूसरी फोटो में आर्यन और अबराम नजर आ रहे हैं। अबराम का क्लोजअप देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आर्यन का चेहरा बिल्कुल पिता शाहरुख की तरह लग रहा है।इस फोटो को सुहाना ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। वहीं इस फोटो पर शाहरुख ने भी कमेंट किया है और उनका कमेंट काफी मजेदार है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे पास ये फोटोज क्यों नहीं हैं? मुझे अभी के अभी ये फोटो भेजो।’
इसके अलावा फैंस के साथ कई सेलेब्स ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है। सभी अबराम को देखकर काफी हैरान हुए हैं।
बता दें कि पिछला साल आर्यन के लिए काफी मुश्किल भरा रहा था। आर्यन को मुंबई में ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया गया था। वह 3 हफ्ते तक कस्टडी में रहे थे। वैसे इसी साल आर्यन को इस केस में क्लीन चिट मिली है।