राजनीति
शिंदे और उद्धव गुट में तनाव के बीच आया शरद पवार का बयान
महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद कहीं ना कहीं राजनीति लगातार देखने को मिल रही है। शिवसेना से बगावत करने के बाद एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 40 ज्यादा विधायकों ने उद्धव ठाकरे से बगावत कर दी। एकनाथ शिंदे भाजपा के सहयोग से मुख्यमंत्री बन गए। इसके बाद से शिवसेना पार्टी को लेकर अब बवाल जारी है। एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे दोनों असली शिवसेना के दावेदार के तौर पर अपने-अपने दावे कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब दशहरा रैली को लेकर भी दोनों पक्षों में टकराव देखने को मिल रहा है। दरअसल, शिवसेना की ओर से शिवाजी पार्क में हर साल दशहरा रैली का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन इस बार उसके लिए परिस्थितियां कुछ अलग है।