महंगाई के विरोध में समाजवादी पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन
जन एक्सप्रेस संवाददाता
शुक्लागंज, उन्नाव। पेट्रोल डीजल व रसोई गैस में मूल्यवृद्धि से आक्रोशित समाजवादियों ने शुक्रवार को पोनी रोड में दोपहिया वाहन व गैस सिलिंडर को श्रद्धांजलि देकर भाजपा सरकार में मिली कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ विरोध जताया। उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के तत्वाधान में समाजवादियों ने प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में दोपहिया वाहन व गैस सिलेंडर को माला, अगरबत्ती आदि चढ़ाकर कहा कि जब इस कमरतोड़ महंगाई में पेट्रोल डीजल और गैस भी इतना महंगी हो जाएगी तो फिर दोपहिया वाहन और गैस की क्या जरूरत रह जाएगी। इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लगातार सरकार द्वारा अंतराष्ट्रीय बाजार में सस्ता पेट्रोल डीजल होने के बावजूद देश मे रोज पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाई जा रही है। प्रान्तीय व्यापार मण्डल के उन्नाव जिलाध्यक्ष शुभ गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में आज भाजपा शासन में एक तरफ जहां व्यापारी, दुकानदार, किसान, मजदूर, नौकरीपेशा आमदनीं के लिए परेशान है। मुख्य रूप से राजन कनौजिया, डॉ अरुण सविता, अनिल सिंह, राकेश बी. डी. सी., फरहान अहमद, राजीव सिंह, सुरेश निषाद आदि उपस्थित रहे।