उत्तर प्रदेशबहराइच
एसपी ने किया प्रभारी निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार वर्मा कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए कुछ थानों के प्रभारी निरीक्षकों का तबादला कर दिया है। प्रभारी निरीक्षकों को तत्काल नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात शमशेर बहादुर सिंह को प्रभारी निरीक्षक आदर्श थाना रुपईडीहा बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक फखरपुर वेद प्रकाश शर्मा को डीसीआरबी प्रभारी पद पर तैनाती दी गई है। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक को रुपईडीहा से मोतीपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि
मुकेश कुमार सिंह को मोतीपुर से फखरपुर थानाध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है। डीसीआरबी में तैनात रहे मनोज कुमार पांडेय को कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक पद पर तैनाती दी गई है।