“एक बार फिर ‘आकाश’ पर भरोसा! मायावती ने भतीजे को सौंपा BSP का बड़ा कमान!”

जन एक्सप्रेस / लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी की मुख्यधारा में लाते हुए नेशनल कोऑर्डिनेटर की बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। रविवार को हुई पार्टी की अहम बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी, जिसे बसपा के संगठनात्मक भविष्य के लिहाज़ से बड़ा कदम माना जा रहा है। आकाश आनंद को अब पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और रणनीतियों को संभालने की ज़िम्मेदारी भी दी गई है।
मायावती ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए दी और साफ कहा – “उम्मीद है इस बार आकाश पार्टी और मूवमेंट के हित में हर प्रकार की सावधानी बरतते हुए पार्टी को मजबूत बनाने में सहयोग देंगे।” इस बयान के ज़रिए मायावती ने न सिर्फ भरोसा जताया, बल्कि यह भी संकेत दिया कि पिछली गलतियों से सबक लिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले आकाश आनंद को पार्टी में प्रमुख चेहरा बनाने की कोशिश की गई थी, लेकिन कुछ विवादों और कार्यशैली को लेकर उठे सवालों के बाद उन्हें फ्रंटलाइन से पीछे कर दिया गया था। अब एक बार फिर उन्हें फ्रेम में लाकर मायावती ने ये जता दिया है कि BSP में भविष्य की राजनीति आकाश के ही कंधों पर है – बशर्ते इस बार कोई चूक न हो!