उत्तर प्रदेशजौनपुर

जौनपुर में बारातें भिड़ीं, सड़क बनी अखाड़ा! गाड़ी पास को लेकर जमकर चले लात-घूंसे, कई वाहन क्षतिग्रस्त

जन एक्सप्रेस / जौनपुर: मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात दो बारातों के बीच सड़क पर गाड़ी पास लेने को लेकर जबरदस्त भिड़ंत हो गई। मामला बनारस रोड स्थित कल्पना इंटर कॉलेज के पास का है, जहां दोनों पक्षों की कहासुनी ने देखते ही देखते मारपीट और तोड़फोड़ का रूप ले लिया। बारातियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि एक बोलेरो और एक एर्टिगा वाहन के शीशे तक चकनाचूर हो गए।

झगड़े के चलते जौनपुर-मिर्जापुर और बनारस रोड पर घंटों लंबा जाम लगा रहा। राहगीरों और दूसरे बारातियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना पर मड़ियाहूं पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर किसी तरह हालात को काबू में लिया। इस दौरान 112 नंबर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची, जिसने काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बारातों के साथ आए वाहन चालकों के बीच पहले मामूली नोकझोंक हुई, लेकिन बाराती अपनी-अपनी “शान” में उतर आए और बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस पूरे घटनाक्रम ने शादी की खुशी को तनाव में बदल दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षतिग्रस्त वाहनों का पंचनामा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button