बहराइच में कोडीन कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद, दो गिरफ्तार, ब्लैक क्रेटा कार से हो रही थी सप्लाई
औषधि आयुक्त की छापेमारी में सलारगंज से जब्त हुई भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं, एक आरोपी फरार

जन एक्सप्रेस बहराइच:उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए औषधि विभाग की टीम ने दरगाह थाना क्षेत्र के सलारगंज इलाके में छापा मारकर भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप और दर्द निवारक कैप्सूल बरामद किए हैं। इस छापेमारी में दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।यह कार्रवाई देवीपाटन मंडल के सहायक औषधि आयुक्त मुकेश जैन के नेतृत्व में की गई। उन्हें लखनऊ स्थित औषधि प्रशासन कार्यालय से सूचना मिली थी कि सलारगंज क्षेत्र में कोडीन सिरप की अवैध सप्लाई हो रही है। सूचना की पुष्टि होते ही टीम ने सलारगंज निवासी मोहम्मद अली के घर पर छापा मारा।मौके से एक लखनऊ नंबर की काली क्रेटा कार भी बरामद की गई है, जिसमें नारकोटिक श्रेणी की दवाएं मिली हैं। इन दवाओं का उपयोग नशे के तौर पर किया जाता है और इनकी बिक्री कानूनन पूरी तरह प्रतिबंधित है।औषधि विभाग के अनुसार, इस तरह की दवाएं युवाओं को नशे की ओर धकेलती हैं और इनकी अवैध बिक्री गंभीर अपराध है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।






