उत्तर प्रदेशबलरामपुर

पायनियर स्कूल द्वारा आयोजित हुआ समर कैंप

जन एक्सप्रेस/बलरामपुर : गुरुवार को जिला मुख्यालय के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज द्वारा एक समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न शैक्षणिक एवं मनोरंजक गतिविधियों जैसे कि क्राफ्ट कटिंग, संगीत वा वाद्ययंत्र, योगा, नृत्य, और व्यक्तित्व विकास में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर कक्षा-नर्सरी की अध्यापिका नेहा श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नाजिया अंसारी, रीतू श्रीवास्तव ने कक्षा-1 के छात्र-छात्राओं को क्राफ्ट कटिंग में वर्णमाला आकृति, छाता आकृति, पेड़ आकृति, सूर्य आकृति, फलों की आकृति आदि सिखाया गया। जिसमें आरायाना, देवांसी, श्रद्धा, उत्सव, अनुज, सिविका, हसन, अभिश्री, अधिश्री, सिरिजा, नवनीत, सौर्य आदि बच्चों ने बहुत सुन्दर कलाकृति का प्रदर्शन किया। संगीत अध्यापक हर्षित यादव ने बच्चों को संगीत व वाद्य यंत्रो में ट्रिपलेट, हारमोनियम आदि का प्रशिक्षण कराया प्रशिक्षण में कक्षा-2 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें मेधावी, श्लोक, प्रार्थना, आराध्या, श्रेयसी, आस्था, प्रथमेश, विशाल, देवांश, सुशांत, हलाता, प्रज्ञा, अनुकृति, सिफा, अनन्या, आदित्य, अक्षत, जयस, दानिश, दिव्यांश, श्रेयन आदि छात्र-छात्राओं ने बहुत ही सुन्दर व मनमोहक प्रस्तुति दी। विद्यालय के पी0टी0आई0 अशोक चैहान तथा अध्यापक हर्षित यादव के नेतृत्व में कक्षा-2 से 8 के छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया जिसमें सूर्य नमस्कार, तथा भुजंग आसन सिखाया गया जिसमें समर प्रताप, मेधावी, श्लोक, प्रार्थना, आराध्या, श्रेयसी, आस्था, प्रथमेश, विशाल, देवांश, सुशांत, हलाता, प्रज्ञा, अनुकृति, सिफा, अनन्या, आदित्य, अक्षत, जयस, दानिश, दिव्यांश, श्रेयन ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही इस अवसर पर अध्यापिका उर्वशी शुक्ला की संरक्षता में कक्षा-2 से कक्षा-8 के छात्र-छात्राओं ने कथक नृत्य का अभ्यास किया जिसे खूब सराहा गया। समर कैंप के दौरान बच्चे बहुत उत्साहित दिखे।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक एम पी तिवारी ने बताया कि समर कैंप का आयोजन छात्रों को रचनात्मक एवं उपयोगी बनाने के उद्देश्य से किया जाता है। समर कैंप का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना तथा उनकी प्रतिभाओं को निखारना है। जिससे प्रत्येक छात्र को अपनी रूचि के अनुसार सीखने और प्रतिभा दिखान का अवसर मिले। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक नें छात्रों के उत्साह और शिक्षकों की मेहनत की सराहना करते हुए तथा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कैंप बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता को विकसित करते है। शिक्षकों ने भी पूरे मनोयोग से छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या और प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सहित समस्त अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button