विराट कोहली के बयान पर सुनील गावस्कर ने दी तीखी प्रतिक्रिया
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद कप्तानी छोड़ने को लेकर सवाल किया गया। उस दौरान विराट ने खुलासा किया कि टेस्ट मैच की कप्तानी छोड़ने के बाद केवल एक खिलाड़ी ने कोहली से सीधे संपर्क किया जो महेन्द्र सिंह धोनी थे और किसी ने भी विराट से संपर्क नहीं किया।
इस बयान को लेकर पूर्व कप्तान काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। विराट के इस बयान के बाद पहले बीसीसीआई की तरफ से प्रतिक्रिया देखने को मिली और अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
पाकिस्तान के मैच के बाद विराट ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा था कि “मैं बस एक बात कहना चाहूंगा कि जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी तब मुझसे केवल महेंद्र सिंह धोनी ने संपर्क किया। लोगों के पास मेरा नंबर था और कई लोगों ने टीवी में अपनी-अपनी बात रखी थी लेकिन जिन लोगों के पास मेरा नंबर था उनमें से किसी ने भी मुझे मैसेज नहीं किया।
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘सभी खिलाड़ियों के बीच में ड्रेसिंग रूम के अंदर का वातावरण कैसा है इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है। यदि विराट ने उस खिलाड़ी का नाम लिया है जिन्होंने उनसे उस समय उनसे संपर्क किया तो उन्हें उन खिलाड़ियों का के बारे में भी बताना चाहिए था जिन्होंने उनके बुरे समय में उनसे संपर्क नहीं किया। विराट ने उन खिलाड़ियों का नाम नहीं लिया जिसके कारण वह सभी को गलत लग रहे हैं।”
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, ‘वह क्या मैसेज चाहते थे? जब वह कप्तानी छोड़ चुके थे तो उन्हें प्रोत्साहन की आवश्यकता क्यों थी? वह चैप्टर (कप्तानी) पहले ही बंद हो चुका है। अब आप एक सिर्फ क्रिकेटर हैं। तो अब आप खुद को मिले रोल पर ध्यान दें, क्योंकि जब तक आप कप्तान होते हैं तो आपको पूरी टीम की चिंता होती है लेकिन अब आप खुद पर ध्यान दे सकते हैं।