T20 विश्व कप इन पांच बल्लेबाजों पर होगी टीम इंडिया की जिम्मेदारी
टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है। भारत को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। टीम इंडिया हर हाल में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर टी-20 विश्वकप का अच्छा आगाज करना चाहेगी। 2021 में खेले गए टी-20 विश्व कप में पहले मुकाबले में ही पाकिस्तान के खिलाफ भारत को हार मिली थी। हालांकि, इस वक्त देखे तो टीम इंडिया के बल्लेबाज अच्छे लय में नजर आ रहे हैं। लेकिन गेंदबाजी अटैक कमजोर दिखाई दे रही है। जसप्रीत बुमराह का टी20 विश्व कप से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भारतीय बल्लेबाज कैसी बल्लेबाजी करते हैं, इस पर भी टीम इंडिया का प्रदर्शन निर्भर करेगा। हालांकि, यह बात तो तय है कि भारत कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर कुछ ज्यादा ही निर्भर करेगा। आज हम ऐसे पांच बल्लेबाजों के बारे में आपको बता रहे हैं जो टी-20 विश्वकप में भारत के लिए बड़ी उम्मीदें हैं। अगर इनका बल्ला चला तो भारत की जीत निश्चित है। अगर नहीं चला तो कहीं ना कहीं टीम इंडिया को नुकसान हो सकता है।