खेल

टीम इंडिया को अब लेना ही पड़ेगा ये फैसला

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में एशिया कप 2022 का सुपर 4 का मुकाबला खेला जाना है। इन दोनों प्रतिद्वंदी टीमों के बीच पिछले रविवार को भी एक मैच खेला गया था। उस मैच में भारत की तरफ से ऋषभ पंत नहीं खेले थे, लेकिन अब टीम मैनेजमेंट को वो फैसला लेना ही होगा, जो पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं ले पाए थे। ये फैसला है दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसे चुना जाए?

रविंद्र जडेजा को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के 15वें सीजन के ग्रुप स्टेज के मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी पड़ी थी, क्योंकि भारत के पास नंबर 6 तक कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं था। उस मैच में नंबर तीन पर विराट कोहली, नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव, 5 पर हार्दिक पांड्या और 6 पर दिनेश कार्तिक थे, लेकिन मैच के माहौल को देखते हुए नंबर 4 पर रविंद्र जडेजा को भेजा गया।

हालांकि, अब जडेजा चोट के कारण एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में सवाल है कि बाएं हाथ का बल्लेबाज कौन होगा, जो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करे। वैसे तो रिजर्व में से बीसीसीआई ने अक्षर पटेल को जोड़ा है, लेकिन वे नंबर 4 पर बल्लेबाजी नहीं कर सकते। ऐसे में एक बार फिर से टीम मैनेजमेंट को वही फैसला लेना होगा कि दिनेश कार्तिक और पंत में से कौन खेले, लेकिन इस बार फैसला पंत के पक्ष में होने की उम्मीद है।रविंद्र जडेजा के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल खेलेंगे, लेकिन विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत खेलेंगे, जबकि मैच फिनिश करने की पूरी जिम्मेदारी ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की होगी। अगर पंत को नंबर 4 भेजा जाता है तो वे फिर नंबर 6 पर भी खेलते हुए नजर आ सकते

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button