
जन एक्सप्रेस /देहरादून: इस दीपावली उत्तराखंड के 83 लाख बिजली उपभोक्ताओं को एक और महंगाई का झटका झेलना पड़ेगा। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने अक्टूबर 2025 के लिए फ्यूल पावर परचेज कॉस्ट एडजेस्टमेंट (FPPCA) के तहत बिजली दरों में 6 पैसे से लेकर 26 पैसे प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
बिजली का बिल होगा 26 से 104 रुपये तक महंगा
नई दरों के अनुसार, अक्टूबर में उपभोक्ताओं का बिजली बिल 26 रुपये से लेकर 104 रुपये तक बढ़ सकता है। यह वृद्धि उन महीनों में की जाती है जब बाजार से महंगे दामों पर बिजली खरीदी जाती है और उस अतिरिक्त लागत को सरचार्ज के रूप में उपभोक्ताओं से वसूला जाता है।
दिवाली पर बढ़ेगा बिजली खर्च, सरचार्ज बनेगा बोझ
अक्टूबर महीना वैसे भी दीपावली और अन्य त्योहारों के कारण बिजली खपत का पीक समय होता है। ऐसे में न सिर्फ खपत बढ़ेगी बल्कि इस बढ़ी हुई खपत पर सरचार्ज भी उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ डालेगा।
देखिए कौन कितना देगा ज्यादा बिल – नई दरें कुछ इस प्रकार होंगी:
उपभोक्ता श्रेणी प्रति यूनिट वृद्धि (पैसे में)
बीपीएल उपभोक्ता 6 पैसे
सामान्य घरेलू उपभोक्ता 17 पैसे
कॉमर्शियल उपभोक्ता 24 पैसे
सरकारी संस्थान 23 पैसे
निजी ट्यूबवेल 7 पैसे
औद्योगिक उपभोक्ता 23 पैसे
मिक्स्ड लोड 21 पैसे
रेलवे 21 पैसे
ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन 21 पैसे
अस्थायी निर्माण 26 पैसे
कृषि गतिविधियाँ 12 पैसे
बढ़ोतरी की प्रक्रिया अब हर महीने लागू होगी
UPCL के मुख्य अभियंता (कॉमर्शियल) जसवंत सिंह के आदेशानुसार, अब बाजार से खरीदी गई बिजली की लागत ज्यादा होने पर हर महीने FPPCA के जरिए दरें तय की जाएंगी। इसी प्रणाली के तहत यह सरचार्ज अक्टूबर में लागू होगा।
जनता बोली – दीपावली पर दीप नहीं, जेब जलेगी
बिजली दरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम जनता में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि दीपावली जैसे त्योहार पर जब खर्च पहले से ज्यादा होता है, तब बिजली दरों का बढ़ना दीपों के त्योहार को बोझ का त्योहार बना रहा है।






