उत्तराखंड

मंदिर बने सामाजिक गतिविधियों का केंद्र- महामंडलेश्वर ईश्वर दास

ऋषिकेश । ऋषिकेश में चंद्रेश्वर नगर‌ स्थित दुर्गा मंदिर चौक पर साेमवार काे शाश्वत हिंदू प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित एक सेमिनार और कवि सम्मेलन में हिंदू समाज के सामने आ रही चुनौतियों का सामना करने और एकजुट होने का आह्वान किया गया। सेमिनार में धर्मांतरण, लव जिहाद और सामाजिक कुरीतियों जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ने कहा कि आज धर्मांतरण, आपसी भेद, विद्यार्थियों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण, लव जिहाद, जैसे अनेकों चुनौतियों से हिंदू समाज जूझ रहा है, हमें जरूरत है, एक होकर समाज को संगठित करने और विरोधियों के षड्यंत्रों को खत्म करने की। देश भर में फैले हिंदू मंदिरों को सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनाकर शक्ति केंद्र बनाना होगा।कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए जय कुमार तिवारी ने कहा कि ऋषिकेश सनातन संस्कृति का महत्वपूर्ण‌ अंग है। देशभर में मंदिरों को सशक्त बनाकर गांवों को विकसित किया जाएगा।देश भर में लाखों पेड़ लगाने वाले पेड़ बाबा के नाम से विख्यात पर्यावरण पुरुष शिवनाथ मिश्र ने प्रकृति संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया। मोहनेंद्र सोम ऋषि ने जड़ी बूटियों और यज्ञ के माध्यम से निरोग रहने का उपाय बताया। समाजसेवी राम वीर सिंह श्रेष्ठ ने ग्राम सत्ता को मजबूत करने पर बल दिया। गंगा अभियानी भोपाल सिंह चौधरी ने जल, जंगल, जमीन के संरक्षण पर जोर दिया। कृषि विशेषज्ञ रामपाल मिश्र ने जैविक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया। प्रोफेसर घनाकर ठाकुर ने भारतीय संविधान, इतिहास में किए गए षड्यंत्रों के बारे में बताया। कार्यक्रम के अध्यक्ष भाजपा नेता शंभू पासवान ने कहा कि भारत के गौरव को बचाने के लिए सनातन संस्कृति को संरक्षित करना होगा। युवा समाजसेवी विपिन तिवारी ने लोक जागरण से देश के विकाश का खाका खींचा। कार्यक्रम के संयोजक कांत सिंह ने ग्राम सभा को शक्तिशाली बनाए जाने की आवश्यकता बतलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button