उत्तराखंड

त्योहारों पर महंगाई से बिगड़ा लोगों के घर का बजट

दिवाली का त्योहार आते ही बाजार गुलजार होने लगे हैं। इस बीच बढ़ती महंगाई लोगों के घर का बजट बिगाड़ रही है। सब्जियों के साथ ही अन्य चीजों के दामों में हुई वृद्धि से आम आदमी की जेब खाली हो रही है। एक सप्ताह में ही सब्जियों के दाम 30 से 40 प्रतिशत बढ़ गए हैं। अन्य सामान भी पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत तक महंगा मिल रहा है।

पिछले 15 दिन के भीतर आलू को छोड़ सभी सब्जियों के दाम में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। सब्जी विक्रेता चरनजीत सिंह के अनुसार भाव में और वृद्धि होने की आशंका है। इसकी वजह बीते दिनों हुई बारिश को माना जा रहा है। घर की सजावट और दिवाली की पूजा में काम आने वाली चीजों के दाम भी पिछले साल की तुलना में बढ़ गए है।

सजावटी सामान भी महंगा
दिवाली पर लोग घरों को बिजली की मालाओं और दीयों से जगमग करते हैं। इस बार बिजली की मालाओं के दाम 40 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। विक्रेताओं के अनुसार इस बार बाजार में चीन से आयात होने वाले सामान की कमी है। स्वदेशी सामान चाइनीज से महंगा है। व्यापारियों ने बताया स्वदेशी सामान चाइनीज से ज्यादा मजबूत व लंबे समय तक चलने वाला है। लेकिन कीमत ज्यादा होने से उपभोक्ता पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। जहां पिछले साल तक चार से पांच मालाएं ले जाते थे, वहीं इस बार दो ही ले जा रहे हैं।

पूजन सामग्री भी महंगी
मूर्ति विक्रेताओं के अनुसार इस साल भगवान की मूर्तियों के दाम भी 50 प्रतिशत तक बढ़े हैं। पिछले साल तक 180 रुपये वाली मूर्ति इस बार 250 रुपये में मिल रहा है। मूर्ति विक्रेता मनोज नागर के अनुसार इस बार थोक में ही माल ऊंचे दामों पर मिला है, इसलिए महंगा बेचना पड़ रहा है। खील, बतासे, खिलौने और पेठा के दामों में भी दस से बीस रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है।

15 दिन में इस तरह बढ़े सब्जियों के दाम
सब्जी पहले नवीन मंडी मंगल पडाव ऊंचापुल
लौकी 20 30 40 40
कद्दू 15 30 40 40
टमाटर 30 45 50 60
फूल गोभी 25 30 40 50
पत्ता गोभी 20 30 30 30
शिमला मिर्च 50 50 60 70
बींस 50 60 80 80
करेला 40 50 60 65
बैंगन 20 30 40 40
भिंडी 30 35 40 40
लहसुन 30 40 40 50
अदरक 30 40 50 50
नींबू 40 60 70 80

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button