तापमापी का गिरा पारा, आज भी मौसम बदलने के आसार

जयपुर । राजस्थान के सरहदी इलाकों में तेजी से बढ़ रहा तापमापी का पारा पाकिस्तान की तरफ से आई आंधी और हिमालय से आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण थम गया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान को लोगों को तेज गर्मी के बीच काफी राहत मिली है। पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के कारण हिमालय के क्षेत्र से आ रही हवा ठंडी है। इसके साथ ही प्रदेश में हुई बारिश ने दो से तीन डिग्री तक तापमान गिरा है। हवा में पर्याप्त नमी के कारण तपन कम हो गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी कई जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार को सीकर, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर सहित कई अन्य जिलों में बुधवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ रहा। दिनभर धूलभरी आंधी चली, साथ ही बादल छाए रहे। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, तेज रफ्तार हवा व बादलों ने लोगों को गर्मी से राहत भी दी। एक दिन पहले प्रदेश के 18 स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से अधिक था। अब इसमें काफी कमी आई है। बुधवार को केवल तीन स्थान पर पारा 40 डिग्री से अधिक रहा। मौसम में हुए बदलाव के कारण तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट हुई। कई जिलों में तापमान पांच डिग्री तक गिर गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार गुरुवार को जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद पुनः मेघगर्जन की गतिविधियां होंगी। इसके साथ ही 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
पाकिस्तान से उठे धूलभरे वबंडर का असर राजस्थान तक आ पहुंचा। सीमावर्ती जैसलमेर में रेतीले तूफान से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार को पूरे इलाके में तेज हवाओं और धूलभरी आंधी का दौर जारी रहा। जैसलमेर के नाचना, मोहनगढ़, तनोट, रामगढ़, लोंगेवाला और दामोदरा समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे। मोहनगढ़ में रेतीले तूफान के बाद बारिश के साथ ओले गिरने से मंडी में बेचने के लिए रखी किसानों की कटी फसल को काफी नुकसान हुआ है।