अंबेडकर नगरउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग

इकलौते बेटे ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर लगाई फांसी, मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल

जन एक्सप्रेस/ अंबेडकर नगर : अंबेडकर नगर के अहिरौली थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयीं है। नगहरा गावं में एक 20 वर्षीय युवक ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर फांसी लगा ली। मृतक की पहचान प्रिंस पाठक पुत्र प्रेम चंद पाठक के रूप में हुई है। इस घटना के बाद अब गांव के लोगों में हलचल सी मच गयी है। ग्रामीणों ने जब शव को फंदे से लटका देखा तो आसपास के लोग इक्कट्ठा हो गए और पुलिस को मामले की तत्काल जानकारी दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और कार्रवाई कर पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के परिजनों ने बताया कि युवक रात्रि के 1 बजे तक घर पर ही सो रहा था और फिर अचानक से कहीं चला गया। परेशान घरवालों ने उसे ढूंढना शुरू किया। बुधवार को ग्रामीणों ने 20 वर्षीय प्रिंस के शव को लिप्टस के एक पेड़ से झूलते हुए देखा। बेटे को इस हालत में देख मां- बाप रो-रोकर बेहाल हो गए। पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button