देश के कई हिस्सो में बढ़ रहा कोरोना का खतरा

देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर से बढ़ता दिखाई दे रहा है। दिल्ली-महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में नए मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। इसको लेकर केंद्र सरकार भी एक्टिव हो गई है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे मामले पर बड़ी बैठक करने वाले हैं। खबर के मुताबिक स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री ने एक बड़ी बैठक बुलाई है। यह बैठक साम 4.30 बजे होगी। वहीं, केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में मामूली वृद्धि के बाद सरकार ने सभी जिलों को ‘अलर्ट’ जारी किया है। भारत में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,134 नए मामले सामने आए।
भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।